घर में घुसे चोर ने किया प्राणघातक हमला,चाँदी के जेवर तथा नगदी की हुई चोरी

Panna News: गुनौर थाना के सिली में एक घर में घुसकर चोरी करने के बाद घर मालिक के पहुंचने पर उसके ऊपर जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। हमलावर आरोपी सोने-चांदी के जेवर तथा नगदी रकम और अन्य सामग्री की चोरी कर भागने में भी कामयाब हो गया। घटना दिनांक ०२ फरवरी को दोपहर करीब ०१ बजे की है। फरिायादी जगसुरिया प्रजापति पिता राधेलाल प्रजापति उम्र ३९ वर्ष निवासी सिली गुनौर ने पुलिस को बताया कि दिनांक ०२ मार्च को सुबह १० बजे छपाई करने रानी ढीमर के यहां चला गया था। पत्नी फूलाबाई बच्चो को साथ लेकर फल की ठिलिया लगाने के लिए घर का ताला लगाकर गुनौर चली गई थी। दोपहर ०१ बजे घर खाना खाने आया तो दरवाजा खुला था मैं अपने सामने रखे पानी के ड्रम से हाथ पैर धोने लगा तो कमरे के अंदर खडख़ड़ाहट सुनाई दी तो मै घर के अंदर घुसा जहां एक व्यक्ति दिखा जिसने मुझे देखते ही हाथ में लिए पत्थर को मेरे सिर में मार दिया जिससे खून निकलने लगा फिर वह व्यक्ति भाग गया तब मैने उसका पीछा किया और दौड़ते-दौड़ते मैने उसके शरीरी में डण्डा भी मारे फिर भी वह भाग गया इस दौरान मै चिल्लाता रहा कि दौडो चोर-चोर पकडो इसके बाद मैँ घर वापिस आया तो देखा कि कमरे के अंदर मेरा सामान फैला पडा है।

मैंने पेटी में देखा तो जिसके अंदर एक काले रंग के हेण्ड बैग में 18000 रूपए नगद तथा कुछ दस रूपये, पांच रूपये चिल्लर पैसे एवं चांदी की पुरानी इस्तेमाली एक जोड़ी पायल वजनी करीब 5 तोला एवं एक जोड़ी बिछिया चांदी की तथा तीन नग चांदी की छोटी बड़ी अंगूठी तथा इलाहाबाद बैंक की फूलाबाई प्रजापति के नाम की दो जोड़ी पासबुक तथा एक समग्र आईडी तथा एक नग एलआईसी की रसीद फूलााबाई के नाम की तथा बच्चों के श्रृम कार्ड,संबल कार्ड, आधारकार्ड, परिचय पत्र रखे थे कुल कीमती 45000 रूपये जो चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिसेने अज्ञात चोर के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३०७ के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक नाथूराम पाण्डेय, अशोक गौतम, आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार, आरक्षक राजकुमार सिंह, बृजेश घोसी, महिला आरक्षक नैंसी यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।