बजट से पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने सभी बीजेपी विधायकों के साथ की बैठक, सभी नेताओं से लिया सुझाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा में 7 मार्च से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा- आज सभी विधायकों ने प्री-बजट मीटिंग में हिस्सा लिया। सभी ने अपने सुझाव दिए हैं। सरकार महिला सशक्तिकरण की समर्थक है, इसलिए हमने सबसे पहले महिला विधायकों से सुझाव लिए। हमने किसानों को भी आमंत्रित किया है, और उन्होंने भी हमें रचनात्मक सुझाव दिए हैं। विभिन्न स्टार्टअप और अन्य क्षेत्रों के युवाओं को आमंत्रित किया गया था, हमने उनकी बातों को सुना और उनसे सुझाव भी लिए।


7 मार्च से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इस कड़ी में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सोमवार (3 मार्च) को कहा कि सत्र के लिए उनकी तैयारी पूरी है। वहीं, विधानसभा में अब तक नेता प्रतिपक्ष का नाम एलान न होने पर भी तंज कसा है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विपक्ष अब तक अपना नेता नहीं चुन पाए हैं। आपको बता दें कि हरियाणा में शीतकालीन सत्र बिना नेता प्रतिपक्ष के हुआ था। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने रोहतक में महिला कार्यकर्ता की हत्या के मामले में भी बयान दिया है।

विपक्ष का नेता न चुने जाने पर तंज

अनिल विज ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बजट सत्र शुरू होने वाला है। लेकिन, विपक्ष अभी तक अपना नेता नहीं चुन पाया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर कोई सवाल उठाएगा, तो हम उसका जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

‘विपक्ष खत्म हो चुकी है’

बीजेपी नेता ने कहा कि चुनाव हमेशा दो पार्टियों के बीच होता है और अब विपक्ष पूरी तरह खत्म हो चुका है। हमारे समर्थकों ने वोट डाले, लेकिन विपक्ष के लोग वोट देने नहीं आए, यही वजह है कि वोटिंग परसेंटेज कम हुआ।

’24 घंटों के अंदर आरोपी अरेस्ट’

रोहतक में महिला कार्यकर्ता की हत्या मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए विज ने कहा कि सरकार ने पूरी तत्परता और गंभीरता से कार्रवाई की। 24 घंटे के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। हुड्डा साहब बोलते रहते हैं, यह उनकी आदत है।