
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा में सोमवार को एनडीए सरकार के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट पेश किया। इस बजट में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने जनता को कई योजनाओं की सौगात दी हैं। इसके बाद बजट पर विपक्ष ने हमलावर रुख अपना लिया है। नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार के बजट पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावा करते हुए इसे एनडीए सरकार का ‘अंतिम बजट’ बताया है। तेजस्वी यादव के इस दावे पर जेडीयू खेमे के मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने तंज कसते हुए तेजस्वी यादव को विपक्ष का पद छोड़कर राजनीतिक भविष्यवक्ता बनने की सलाह दी है। अशोक चौधरी का कहना है कि जिस तरह वे कह रहे हैं कि यह उनका (नीतीश कुमार) आखिरी कैबिनेट विस्तार और बजट होगा। तो ऐसे में उनके लिए भविष्यवक्ता का पद उचित रहेगा।
तेजस्वी यादव पर जेडीयू मंत्री का पलटवार
ऐसा बोलकर वे लोगों को एहसास कराना चाहते हैं कि वे सत्ता में आ रहे हैं, लेकिन जनता किसी भी हालात में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुझे लगता है तेजस्वी यादव की पार्टी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन चिराग पासवान के पर्दे के पीछे के सहयोग से 2020 में किया था। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की पार्टी का सबसे खराब प्रदर्शन होगा।
बता दें, बिहार विधानसभा का बजट पेश होने से पहले विपक्ष ने बिहार विधानसभा परिसर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने विधायक वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन समेत अन्य मागों को लेकर जमकर नारेबाजी की।
राबड़ी देवी ने भी साधा निशाना
इस बीच एनडीए सरकार के बजट पर पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को बिहार के लोगों की मांगों को पूरा करना होगा। यह ‘डबल इंजन’ की सरकार है। उन्हें कागजों पर नहीं बल्कि हकीकत में ऐसा करना होगा।