नागौद थाना अंतर्गत बारापत्थर गांव के पास कार की ठोकर से बेटी समेत दम्पति जख्मी

Satna News: नागौद थाना अंतर्गत बारापत्थर गांव के पास कार की ठोकर लगने से बाइक सवार पति-पत्नी और बच्ची घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर को जीतलाल पुत्र शंभू आदिवासी 27 वर्ष, निवासी रैगांव, थाना सिंहपुर, अपनी पत्नी माया आदिवासी 25 वर्ष और 2 वर्षीय पुत्री मांडवी के साथ बाइक से जा रहा था।

तकरीबन 3 बजे बारापत्थर गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे तीनों लोग उछलकर दूर जा गिरे।

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर पीडि़तों को सिविल अस्पताल नागौद लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद माया को सतना रेफर कर दिया गया।