रोहित शर्मा को कहा ‘मोटा’ तो कांग्रेस ने लगाई शमा मोहम्मद की क्लास, दिए पोस्ट डिलीट करने के निर्देश, बीजेपी ने कहा ‘बॉडी शेमिंग’

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा के वेट को लेकर टिप्पणी की जिससे माहौल गरमाया हुआ है। प्रवक्ता ने रोहित शर्मा को ‘मोटा’ कहा था। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसे बॉडी शेमिंग करार दिया। वहीं, कांग्रेस ने भी इसका समर्थन न करते हुए शमा मोहम्मद के पोस्ट तो डिलीट करने के निर्देश दिए। 

पोस्ट हटाने के निर्देश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के मीडिया इंचार्ज पवन खेड़ा ने बताया कि शमा मोहम्मद को पोस्ट हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद द्वारा क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियाँ, पार्टी के आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। उन्हें एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है।

बीजेपी प्रवक्ता का तीखा हमला

भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसी मुद्दे पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं। मुझे लगता है कि दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनाव हारना प्रभावशाली है, लेकिन टी20 विश्व कप जीतना प्रभावशाली नहीं है। वैसे कप्तान के तौर पर रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है।