बिल अधिक आने पर मीटर रीडर से मारपीट, दांत से काटा

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

 Jabalpur News । खितौला थाना क्षेत्र स्थित घाट सिमरिया में चौबे तिराहे के पास एक घर का बिजली बिल अधिक आने की बात पर महिला व उसके बेटे ने मीटर रीडर से मारपीट की और दांत से काटकर उसे घायल कर दिया। घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने महिला व उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गढ़िया मोहल्ला निवासी सचिन नामदेव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घाट सिमरिया स्थित चौबे तिराहे के पास मीटर रीडिंग का काम कर रहा था। उसी दौरान उसके मोबाइल पर सत्यम मिश्रा का काॅल आया, उसने उसे अपने घर बुलाया। वह उसके घर गया तो सत्यम ने कहा िक रीडिंग ठीक से नहीं करने पर उसका बिल अधिक आता है। इस बात को लेकर विवाद करते हुए उससे मारपीट की, वहीं सत्यम की मां प्रभा ने झूमा-झपटी करते हुए दांत से कंधे पर काटकर घायल कर दिया। मामला दर्ज कर पुलिस ने प्रकरण जांच में लिया है।