व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बहस के बाद जेलेंस्की की पहली प्रतिक्रिया, कहा- हम चाहते हैं…

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बहस के बाद जेलेंस्की की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया से कहा कि वह अमेरिका के साथ को वह खोना नहीं चाहते। वह चाहते हैं कि यूएस उनके साथ रहे। 

आपको बता दें कि, 28 फरवरी को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में दोनों नेताओं के बीच बहस हो गई थी। प्रेसिडेंट ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की से कहा था कि उन्होंने उनका सम्मान नहीं किया।