
Mumbai News. शैक्षणिक सत्र 2025-26 से राज्यभर में ग्यारहवीं के दाखिले ऑनलाइन होंगे। फिलहाल मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, पिंपरी चिंचवड, अमरावती, नागपुर, नाशिक महानगर पालिका क्षेत्रों में ही ग्यारहवीं के दाखिले ऑनलाइन होते थे। बाकी इलाकों के विद्यार्थियों को जूनियर कॉलेज और महाविद्यालयों में ऑफ लाइन आवेदन करने होते थे। लेकिन इसमें काफी समय, पैसा और श्रम लगता था। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने फैसला किया है कि राज्यभर में ग्यारहवीं के दाखिले ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए ही हों। स्कूली शिक्षा एवं क्रीडा विभाग ने शुक्रवार को इससे जुड़ा शासनादेश जारी किया है जिसके मुताबिक आगामी सत्र से राज्य में सभी शिक्षा संस्थानों में ग्यारहवीं के दाखिले ऑनलाइन ही होंगे। शिक्षा आयुक्त को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे प्रवेश प्रक्रिया की निगरानी करें और इस पर शिक्षा निदेशालय (माध्यमिक व उच्च माध्यमिक) के जरिए इस पर अमल कराएं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि वे विद्यार्थियों और अभिभावकों को ऑनलाइन दाखिले से जुड़ी जानकारी और प्रशिक्षण देने के लिए वीडियो उपलब्ध कराएं। अधिकारियों को दाखिले से जुड़ी तैयारी पूरी करने को भी कहा गया है। दाखिले के लिए पहले नियमित चार फेरियां होंगी इसके बाद ग्यारहवीं की कक्षा शुरू कर दी जाएंगी और बची हुई सीटों पर गुणवत्ता के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया जारी रहेगी। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि आखिरी विद्यार्थी तक के दाखिले ऑनलाइन ही होंगे। शिक्षा निदेशक को दाखिले से जुड़े दिशानिर्देश जारी करने को कहा गया है।
संविदा शिक्षकों का मानधन बढ़ा, दिव्यांग शिक्षकों को वाहन भत्ता
स्कूली शिक्षा विभाग ने संविदा (कांट्रैक्ट) शिक्षकों का मानधन 10 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत 5643 शिक्षकों को इस फैसले का लाभ मिलेगा। शिक्षकों को जनवरी महीने से बढ़ा हुआ मानधन दिया जाएगा। इसके लिए 5 करोड़ से ज्यादा रकम आवंटित की गई है। इसी तरह संविदा पर नियुक्त दिव्यांग विशेष शिक्षकों को भी स्कूली शिक्षा विभाग ने वाहन भत्ता देने का फैसला किया है। 216 दिव्यांग शिक्षकों और कर्मचारियों को भत्ता दिया जाएगा। इसके लिए 44 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।