
Nagpur News. नीरज दुबे | मनपा प्रशासन को इस साल 197.63 करोड़ रुपए से इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम के साथ ही 15 करोड़ रुपए से शहर के प्रमुख इलाकों में रोशनाई, सौंदर्यीकरण, 104 करोड़ की निधि से नंदग्राम योजना के पहले चरण और 300 करोड़ की निधि से फेज-4 में मजबूत सीमेंट रास्तों के पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि नरेन्द्रनगर परिसर में क्लीन स्ट्रीट फूड हब के लिए 3 करोड़ 80 लाख रुपए के प्रावधान पर अब कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा है। पिछले साल इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार से 1 करोड़ रुपए का अनुदान भी मिल चुका है।
बिजली बजट के प्रावधान अधूरे
प्रशासक के रूप में मनपा आयुक्त डॉ. अभीजित चौधरी के दूसरे बजट को लेकर नजरें टिकी हुई हैं। पिछले बजट में प्रस्तावित नाग नदी सुरक्षा योजना के प्रावधान अब भी पूरे नहीं हुए हैं। हालांकि जल और संपत्ति कर में बढ़ोतरी नहीं होने का संकेत मिलने से नागरिकों ने राहत की उम्मीद की है।
5 हजार करोड़ की तैयारी
राज्य सरकार के बजट को जल्द ही प्रस्तुत करने की संभावना है। ऐसे में महानगरपालिका में भी बजट को तैयार करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पिछले साल की भांति ही इस साल भी 5 हजार करोड़ रुपए का बजट तैयार होने की संभावना है।
ऐसी जानकारी है
मनपा चुनावों को देखते हुए इस साल भी संपत्ति और पानी कर में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
पिछले साल आरेंज सिटी स्ट्रीट प्रकल्प के माध्यम से 2500 करोड़ की मनपा को आमदनी का लक्ष्य रखा गया था।
24 भूखंडों की विकास योजना में आरेंज सिटी स्ट्रीट प्रकल्प के लिए बजट में 95 करोड रुपए का खर्च प्रस्तावित था।
इस मर्तबा इन भूखंडों से करीब 100 करोड़ रुपए की आमदनी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
योजना में शहर के 16 प्रमुख उद्यानों में सिविल और हार्टिकल्चर कामों के लिए 3 करोड़ रुपए की निधि, साल भर में शहर में 40 हजार पौधों के रोपण के लिए 3 करोड़ ररुपए की मांग के साथ ही उद्यान विभाग ने एनआईटी के 45 समेत कुल 195 उद्यानों की देखभाल और सुरक्षा समेत अन्य कामों के लिए 80 करोड़ रुपए के बजट की मांग की है।
इस प्रोजेक्ट में शहर में ठेका पद्धति पर 30 से अधिक बालवाड़ी और अंग्रेजी शिक्षकों को रखा जाएगा।
इन शिक्षकों के माध्यम से बुनियादी स्तर पर विद्यार्थियों के अंग्रेजी ज्ञान को मजबूत बनाने का प्रयास होगा।
3 नई स्कूली इमारतों में जीएम बनातवाला स्कूल की इमारत के लिए 3 करोड़ रुपए, मागासवर्गीय दुर्बल घटक की 3 करोड़ रुपए की निधि से रानी दुर्गावती अंग्रेजी स्कूल की इमारत का निर्माणकार्य प्रस्तावित किया गया है।
करीब 18 करोड़ रुपए की निधि से शिवणगांव में 4 मंजिला सर्वसुविधायुक्त इमारत का निर्माणकार्य हो रहा है। इस इमारत में बाबूराव बोबड़े अंग्रेजी स्कूल, शिवनगांव पुर्नवसन स्ूल और मनपा की प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल का संचालन होगा। इस इमारत की निधि को राज्य सरकार से मांग करने का प्रयास किया जा रहा है।
बजट प्रस्तावों पर चर्चा जारी
सालाना बजट को तैयार करने के लिए सभी विभागों से मंाग और प्रस्तावा मंगाए गए हैं। इन प्रस्तावों पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही मनपा के आमदनी स्रोत को बढ़ाने और नए विकास कामों को तैयार करने पर जोर दिया जाएगा।
कुछ माह पहले बदलापुर में हुई घटना को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने का आदेश दिया है। ऐसे में मनपा के बजट में इस मर्तबा सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरों को लगाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। मनपा के आईटी विभाग से सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरों को लगाने के लिए 1 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाया गया है। प्रत्येक स्कूल में क्षमता और इमारत के विस्तार के आधार पर न्यूनतम 6 से 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
सदाशिव शेलके, मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी, महानगरपालिका के मुताबिक आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने पिछले साल 5565.07 करोड़ का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया था। इस बजट में साल 2023-2024 की बकाया राशि 1234.97 करोड़ की बचत को भी जोड़ा गया था। मनपा इतिहास के पहली मर्तबा 5565.07 करोड़ के सबसे बड़े बजट में से 5523.73 करोड़ के खर्च प्रावधानों को जोड़ा गया था। इससे पहले के वित्तीय वर्ष 2023-24 में बजट 4889.45 करोड़ का रहा था। शहर में 810 करोड़ रुपए से पांच चरण में पोहरा नदी के सफाई और पुर्नजीविकरण के साथ कचरा व्यवस्थापन शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रावधान किया गया था। इसके साथ ही शहर में तीन एजेंसियों के माध्यम से 80 हजार श्वान की नसबंदी के लिए 5 करोड़ रुपए भी दिए गए थे। लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए पिछले साल संपत्ति कर और पानी कर में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई थी।