अलग-अलग जगह दो महिलाओं ने की खुदकुशी

Satna News: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 महिलाओं ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस परिजनों से पूछताछ करने के साथ आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है।

केस-1

सिंहपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुन्नी बाई पति रामपाल कोरी 55 वर्ष, निवासी दसवां मील, में बुधवार रात को घर के पीछे लगे नीम के पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा ली, मगर तब किसी को पता नहीं चला। गुरुवार सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो महिला कमरे में नहीं दिखी, लिहाजा उसकी तलाश शुरू की गई। इसी दौरान घर के पीछे जाने पर पेड़ में मुन्नी बाई की लाश फंदे से लटकती मिली। यह देखकर परिजन सकते में आ गए और तुरंत थाने में सूचना देकर शव को फंदे से उतरवाया।

केस-2

उचेहरा थाना क्षेत्र के खोह में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूजा पति उमेश पाल 25 वर्ष, ने गुरुवार दोपहर को तकरीबन 3 बजे घर के अंदर फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। यह बात सामने आते ही परिजनों के होश उड़ गए। वहीं खबर लगने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच प्रारंभ कर दी है। बताया गया है कि पूजा का मायका झुरखुलू गांव में है और उसकी शादी लगभग तीन साल पहले हुई थी।