कटनी-सतना रेलखंड पर मिले 2 अज्ञात शव, दोनों की शिनाख्त कराने की कोशिश नाकाम

Satna News: मैहर जिले के अमदरा और सतना जिले के उचेहरा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर 2 अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है, जिस पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है, लेकिन शिनाख्त के प्रयास नहीं हो पाए।

अमदरा- टीआई संजय दुबे ने बताया कि 26 फरवरी की शाम को रेलकर्मी सुनील कुमार पटेल ने अमदरा रेलवे स्टेशन के पास एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत की सूचना दी, तो पुलिस टीम को जांच के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि शव क्षत-विक्षत हो चुका है। काफी तलाशी के बाद भी पहचान का कोई प्रमाण नहीं मिला और न ही ग्रामीण उसकी शिनाख्त कर पाए। महिला की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच हो सकती है, फिलहाल शव को मरचुरी में रखवाया गया है।

उचेहरा- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अकहा गांव के पास गुरुवार तडक़े अज्ञात 40 वर्षीय युवक चलती ट्रेन से गिर गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। तकरीबन 9 बजे यह खबर मिलने पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ के साथ मृतक के कपड़ों की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा।

ऐसे में शव को कब्जे में लेकर मरचुरी में रखवाया गया और आरपीएफ-जीआरपी समेत अगल-बगल के जिलों की पुलिस को जानकारी देकर मृतक की शिनाख्त में सहयोग का आग्रह किया है।