
Panna News: जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम भैरहा में एक सिरफिरे नशेड़ी युवक के द्वारा अपने बुजुर्ग माता-पिता और भाई-बहन को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पू अहिरवार पिता राम आसरे अहिरवार बीते 26 फरवरी 2025 को नशे की हालत में घर पहुंचा और अपनी छोटी बहिन के साथ मारपीट करने लगा युवक के पिता राम आसरे अहिरवार पिता कल्लू अहिरवार उम्र लगभग 75 वर्ष के द्वारा अपने पुत्र को बहन के साथ मारपीट करने से रोकने का प्रयास किया गया जिससे नाराज होकर पप्पू ने अपने बुजुर्ग पिता पर लाठी से हमला कर दिया जिससे वह घायल होकर जमीन में गिर गया तभी युवक की मां प्रेमा बाई अहिरवार अपने पति को बचाने दौड़ी।
युवक ने उसके साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट की और बड़े भाई के साथ भी मारपीट की। शोर सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो युवक भाग खड़ा हुआ। परिवार के लोगों ने घायल बुजुर्ग दंपति को डायल १०० की मदद से अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने की वजह से प्राथमिक उपचार उपरांत बुजुर्ग दंपति को जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया गया है जहां इलाज चल रहा है।