
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के खिताबी जंग में एक तरफ दो बार की चैंपियन विदर्भ है तो दूसरी ओर पहली बाद फाइनल में पहुंची केरल। दोनों टीमों के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में केरल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम ने पहले दिन के अंत तक 4 विकेट के नुकसान पर 254 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया है।
मुकाबले में पहले तो विदर्भ टीम की हालत बेहद खराब दिखाई दे रही थी। उन्होंने केवल 24 रन के स्कोर पर अपने शुरुआती तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद बल्लेबाज दानिश मालेवार और करुण नायर ने मिलकर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने का बेड़ा अपने कंधों पर लिया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 215 रनों की दमदार साझेदारी की। इस दौरान मैदान पर युवा जोश और अनुभव साफ दिखाई दे रहा था।
दोनों बल्लेबाजों के बीच 215 रनों की इस शानदार साझेदारी के बदौलत टीम ने राहत की सांस ली। लेकिन जब ऐसा नजर आ रहा था कि अब ये दोनों खिलाड़ी सेट होकर स्टंप्स तक क्रीज पर खड़े रहेंगे तभी करुण नायर रन आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 188 गेंदों का सामना करते हुए 86 रनों की पारी खेली। हालांकि, टीम के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरे युवा बल्लेबाज दानिश मालेवार अब भी क्रीज पर मौजूद हैं। दिन के अंत तक उन्होंने 259 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 138 रन बना लिए हैं। वहीं, उनका साथ देने के लिए दूसरी छोर पर यश ठाकुर मौजूद हैं।