
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठवां मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मैच की मेजबानी लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम कर रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान गेंदबाजी कर रहे इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने इतिहास रच दिय है। उन्होंने पॉवरप्ले के दौरान जब रमानुल्लाह गुजबाज को आउट करते ही वनडे फॉर्मेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना डाला है।
तोड़ डाला एंडरसन का बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी के दौरान 4.1 ओवर में जैसे ही रमानुल्लाह गुरबाज को पवेलियन भेजा वैसे ही उन्होंने वनडे फॉर्मेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ उन्होंने पूर्व इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पछाड़ सबसे तेज ये आंकड़ा पार करने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। बता दें, एंडरसन ने 50 वनडे विकेट अपने 31 पारियों में पूरे किये थे। लेकिन आर्चर ने उनसे एक कम यानी 30 पारियों में ये कारनामा कर उनका बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले इंग्लिश खिलाड़ी
जोफ्रा आर्चर – 30 मैच
जेम्स एंडरसन – 31 मैच
स्टीफन हर्मिसन – 32 मैच
स्टीवन फिन – 33 मैच
स्टूअर्ट ब्रॉड – 34 मैच
यूजवेंद्र चहल के साथ संयुक्त रूप से 10 स्थान पर बनाई जगह
अगर बात करें, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी की तो, ये रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज अजंता मेंडिस के नाम दर्ज है। उन्होंने ये कारनामा कुल 19 मैचों में हासिल किया था। वहीं, लिस्ट के दूसरे स्थान पर नेपाल के संदीप लामिछाने हैं। उन्होंने ये उपलब्धि 22 मैचों में हासिल किया था। बताते चलें, आर्चर इस सूची में 10वें पायदान पर भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल के साथ संयुक्त रूप से काबिज हो गए हैं।