फूड सेफ्टी ऑफिसर की कार पलटी, 4 घायल

Satna News: वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहीं फूड सेफ्टी ऑफिसर सीमा पटेल की कार मझगवां बाईपास में उस वक्त पलट गई, जब वह दूसरे वाहन को साइड दे रहे थे।

इस घटना में सीमा सिंह को सिर और कमर में चोटें आई हैं, वहीं उनके पति विजय सिंह, बेटा ऋषि सिंह एवं रिश्तेदार माया सिंह भी घायल हुए हैं।

सभी घायलों को मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। श्रीमती पटेल को शहर के एक निजी नर्सिंग होम तथा अन्य घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।