
Panna News: एलआईसी एजेण्टों द्वारा आज दिनांक २१ अक्टूबर को आराम दिवस मनाया गया जिसमें शाखा के बाहर एकत्रित होकर सभी एलआईसी अभिकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में एक दिवसीय हडताल का आयोजन करते हुए नारे लगाये। इस दौरान सभी अभिकर्ताओं द्वारा मांग की गई कि क्लोबैक वापस लिया जाये, पॉलिसी धारक का बोनस बढाया जाये। बीमा में नई प्रीमियम दर कम की जाये। इस दौरान प्रमुख रूप संघ के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, वरिष्ठ अभिकर्ता नरेंद्र सिंह, महेश द्विवेदी, जलज श्रीवास्तव, रामकिशोर त्रिपाठी, कुलदीप रावत, रसीद मोहम्मद, रोहित गौतम, पप्पू विश्वकर्मा, संजीव डे, रामबिहारी गोस्वामी, संजय कुमार बंजारा, चंद्रभान गुप्ता, सुधीर वर्मा, सुरेंद्र त्रिपाठी, दिलीप खरे, अनुराग खरे, उदय सिंह, ललिता पटेल साहित बड़ी संख्या में एलआईसी अभिकर्ता साथी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े –57 लाख की लागत से निर्मित होगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, विधायक पन्ना ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन