लेबनान में हिज्बुल्लाह के बंकर में खजाना ही खजाना, इजराइली सेना ने किया खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच बीते एक साल से जंग जारी हैं। जंग की हवा लेबनान और ईरान तक पहुंच चुकी हैं।  इजराइल अब लगातार एक के बाद एक चौंकाने वाले दावे कर रहा है। अब इजराइली रक्षा बलों ने हिज्बुल्लाह के वित्तीय केंद्र की खुफिया जानकारी का बड़ा खुलासा किया।

इजराइली रक्षा बलों ने जानकारी बताते हुए कहा कि खजाने से भरे ये सीक्रेट बंकर बेरूत के बीचों-बीच अल साहेल अस्पताल के नीचे है। बताया जा रहा है कि खजाने से लबालब भले ये बंकर हसन नसरल्ला के है, बंकर में अरबों का सोना और नकदी है।

गाजा में हमास प्रमुख याह्या सिनवार और बेरूत में हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला को इजराइली सेना ने मार गिराया है। बताया कि जिस बंकर में नसरल्ला मारा गया वहां खजाना ही खजाना है। खजाने का चौंकाने वाला खुलासा रविवार रात इजराइली वायु सेना द्वारा किए हवाई हमलों के बाद हुआ। इजराइल ने हवाई हमले ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह की ऑपरेशन को फंड देने की क्षमता को कमजोर करना एक मात्र उद्देश्य था।