
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल और हमास के बीच बीते एक साल से जंग जारी हैं। जंग की हवा लेबनान और ईरान तक पहुंच चुकी हैं। इजराइल अब लगातार एक के बाद एक चौंकाने वाले दावे कर रहा है। अब इजराइली रक्षा बलों ने हिजबुल्ला के वित्तीय केंद्र की खुफिया जानकारी का बड़ा खुलासा किया। गाजा में हमास प्रमुख याह्या सिनवार और बेरूत में हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला को इजराइली सेना ने मार गिराया जा चुका है। बताया कि जिस बंकर में नसरल्ला मारा गया वहां खजाना ही खजाना है।
खजाने का चौंकाने वाला खुलासा रविवार रात इजराइली वायु सेना द्वारा किए हवाई हमलों के बाद हुआ। इन हमलों का मकसद ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला की अपने ऑपरेशन को फंड देने की क्षमता को कमजोर करना था। आईडीएफ के मुताबिक, यह सीक्रेट बंकर बेरूत के बीचों-बीच अल साहेल अस्पताल के नीचे है। यह हसन नसरल्ला का बंकर है, जहां अरबों का सोना और नकदी है।