जेकर अली का कैच लपक किंग कोहली ने रचा इतिहास, इस खास मामले में कर ली पूर्व भारतीय कप्तान की बराबरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज यानी गुरुवार को खेले जा रहे दूसरे मैच में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली है।

मुकाबले की पहली पारी में फिल्डींग के दौरान कोहली ने एक कैच पकड़ पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली है। दरअसल, मैच के 43वें ओवर की चौथी गेंद पर किंग कोहली ने जेकर अली का कैच लपका था। इस दौरान जाकिर ने मोहम्मद शमी की गेंद पर शानदार शॉट खेला था लेकिन गेंद कोहली के हाथों में जा गिरी। इस कैच को लपकने के साथ ही कोहली वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।

बता दें, कोहली ने अपने वनडे करियर में कुल 156 कैच लिए है। इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली है। उन्होंने भी अपने करियर के दौरान कुल 156 कैच लिए थे। हालांकि, कोहली ने एक खास मामले में उन्हें पीछे भी छोड़ दिया है।

दरअसल, अजहर ने ये 156 कैच 334 मैचों की 332 पारियों में लिए थे। लेकिन कोहली ने उनकी बराबरी महज 298 मैचों की 295 पारियों में ही कर लिया है। 

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मैच में बांग्लादेशी कप्तान नाजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान पहले तो उन्हें काफी झटकों का सामना करना पड़ा। एक वक्त ऐसा था जब टीम ने महज 35 रन के स्कोर पर पांच विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद बल्लेबाज तौहिद हिरदॉय और जाकिर अली ने शानदार साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की।