
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर मंगलवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया है। उनके इस बयान पर अब सियासत गरमा गई है। बीजेपी समेत एनडीए के अन्य दल ममता बनर्जी पर जमकर हमलावर हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन इंडिया के दल बंगाल सीएम के समर्थन में उतर आए हैं।
‘ममता बनर्जी ने कुंभ की आलोचना नहीं की’
ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “ममता बनर्जी जी कही से भी कुंभ की आलोचना नहीं कर रही थीं। उन्होंने वहां पर जो मौतें हुईं और उसके बाद जो दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौतें हुईं। उसको लेकर उन्होंने कहा कि कुंभ को लेकर ऐसी व्यवस्थाएं थी जिसके वजह से मौते हो रही हैं। वह इस दृष्टि से कह रही थीं। उन्होंने कोई कुंभ की आलोचना नहीं की।”
उन्होंने आगे कहा, विपक्षी दल के लोग सभी कुंभ में जा रहे हैं। कुंभ तो सबका है इसका कोई विरोध नहीं कर रहा है। ये (बीजेपी) जानबूझकर ये दिखाने की कोशिश करते हैं कि सभी विपक्ष कुंभ के खिलाफ हैं जबकि हम कुंभ के खिलाफ नहीं है। हम बस कह रहे हैं कि इसका राजनीतिकरण न हो।”
क्या था बंगाल सीएम का बयान?
बंगाल विधानसभा में बजट सत्र के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि यह महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया है। मैं महाकुंभ का और पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ के लिए यूपी सरकार द्वारा कोई प्लानिंग नहीं की गई है। भगदड़ में कई लोग मारे गए, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। भगदड़ में लापता हुए कई लोग तो मिले ही नहीं हैं अब तक।
उन्होंने आगे कहा, ‘महाकुंभ में अमीरों और वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपए तक के टेंट मौजूद हैं। गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना जरूरी है। आपने (यूपी सरकार) क्या योजना बनाई है?’