चैंपियंस ट्रॉफी भारत करेगा अपने ‘ट्रंप कार्ड’ का इस्तेमाल, सिर्फ बल्ले से नहीं गेंद से भी छुड़ाता विपक्षियों के पसीने, देखें स्टैट्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी की दूसरी सबसे बड़ी टूर्नामेंट यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बुधवार 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होनेवाला है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में करने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों ने अपने स्क्वाड तैयार कर लिए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अगर टीम इंडिया के स्क्वाड पर नजर डाले तो, कप्तान रोहित शर्मा के अंदर इस टीम में विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज, रवींद्र जडेजा जैसे खतरनाक ऑलराउंडर और मोहम्मद शमी जैसे घातक गेंदबाज खेलने वाले हैं। लेकिन इस टीम में एक ऐसा अनुभवी खिलाड़ी शामिल है जो कि टूर्नामेंट में भारत की जीत में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की। 

वनडे में ऐसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन

जानकारी के लिए बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट यानी 50 ओवर फॉर्मेट में खेली जाती है। और आईसीसी के इस फॉर्मेट में पांड्या के रिकॉर्ड्स काबिल-ए-तारीफ है। इतिहास गवाह है कि वनडे फॉर्मेट में हार्दिक का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है। बताते चलें, हार्दिक ने अपने वनडे करियर में अब तक कुल 89 मैच खेले हैं। इनके 64 पारियों में उन्होंने 111.1 की स्ट्राइक रेट और 33.4 की एवरेज से 1805 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 अर्धशतकीय पारीयां भी देखने को मिली है। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत करना चाहेगी अपने इस ‘ट्रंप कार्ड’ का इस्तेमाल

बल्लेबाजी के साथ-साथ हार्दिक का वनडे फॉर्मेट में गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 89 मैचो की 83 पारियों में 5.59 की इकॉनमी और 35.5 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 87 शिकार कर चुके हैं। आईसीसी के 50 ओवर फॉर्मेट में हार्दिक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। शायद यही वजह है कि वह लगातार भारत की टीम का हिस्सा बने रहे हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने इस ट्रंप कार्ड का भरपूर फायदा उठाना चाहेगी।