
Satna News: मैहर कोतवाली अंतर्गत कटनी बाईपास पर तेज रफ्तार वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया, इस हादसे में आंध्र प्रदेश के 2 श्रद्धालु घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि प्रयागराज से स्नान कर यात्री मैहर पहुंचे, जहां मां शारदा के दर्शन करने के बाद रविवार रात को लगभग 12 बजे आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हो गए, मगर जैसे ही कटनी बाईपास पर इंडियन कॉफी हाउस के पास पहुंचे तो कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
हादसे में 6 यात्री घायल हुए, जिनमें से एस व्यंकट रतनम और एस शंकरैया को गंभीर चोट आई। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद सोमवार की सुबह उनको भी छुट्टी दे दी गई।