इन 12 भजन को सुनकर रगों में फिर से दौड़ने लगेगा जोश, मूड फ्रेश होने के साथ मन भी होगा शांत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम काफी ज्यादा स्ट्रेस लेने लगे हैं। हमें हर वक्त कोई न कोई चिंता जरूर सताती है। कई बार तो हम चीजों के बारे में इतना सोचने लगते हैं कि रात में सो ही नहीं पाते। काफी लोग इसी की वजह से डिप्रेशन का भी शिकार हो जाते हैं। ऑफिस या घर पर पूरा दिन काम कर के जब हम शांति की तलाश में होते हैं या जब मूड फ्रेश करना होता है तो ज्यादातर लोग म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं। कहा जाता है कि भजन में भी इंसान को शांत करने की ताकत होती है। भजन से सुकून तो मिलता ही है लेकिन साथ ही साथ ये हमें भगवान से भी जुड़ने में मदद करता है। अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन सा भजन सुनना चाहिए तो चिंता मत करिए। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन भजन लेकर आए हैं जिससे आपकी सारी थकान भी मिट जाएगी और मूड भी फ्रेश हो जाएगा। आप चाहें तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ ही सुन सकते हैं। चलिए कुछ शानदार ऑप्शन्स पर एक नजर डालते हैं।  

गोवर्धन वासी सांवरे

राधा नाम कीर्तन

राधा रमण हरे हरे

शंकर तेरी जटा में

तुम उठो सिया शृंगार करो

मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है

जो प्रेम गली में आए नहीं

लायक

मधुराष्टकम्

वृंदावन प्यारो वृंदावन

कहने लगे मोहन मैया मैया

 

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे