
Jabalpur News । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सिटी सर्किल के पूर्व संभाग अंतर्गत अधारताल क्षेत्र में एक उपभोक्ता के घर लगाए गए स्मार्ट मीटर और चेक मीटर की रीडिंग में बहुत अंतर है। इसके कारण जब बिजली का बिल अधिक आया तो बिल काे सुधारने की जगह उपभोक्ता केघर की बिजली ही काट दी गई जिसके बाद उपभोक्ता परेशान हो रहाहै।
उधर इस संबंध में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने बिजली कंपनी के अधिकारियों पर तानाशाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि श्याम बिहारी श्रीवास के घर में स्मार्ट मीटर लगाया गया था, साथ ही चेक मीटर भी लगाया गया था। इसके बाद 20 दिनों में चेक मीटर ने 86 यूनिट बिजली खपत दिखाई, जबकि स्मार्ट मीटर में 495 यूनिट बिजली खपत दर्ज हुई। जब उपभोक्ता ने इसकी शिकायत की तो बिजली अधिकारियों ने गलती मानने के बजाय उनके घर की बिजली काट दी, जिससे श्रीवास परिवार पिछले एक महीने से अंधेरे में रहने को मजबूर है। शिकायत के बाद कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के सदस्य पीड़ित परिवार के घर पहुँचे और स्मार्ट मीटर की वास्तविकता को देखा। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया, लेकिन उन्होंने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया। अधिकारियों का कहना था कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कभी-कभी खराब हो जाते हैं और इन्हें लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।
स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी की पहली घटना नहीं –
उधर कांग्रेस के पीपी पटेल, सुबोध पहारिया, चमन पासी, विजय पाैराणिक, रितेश गुप्ता, राजू तोमर ने इस मामले में नाराजगी जताते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी की यह कोई पहली घटना नहीं है और प्रशासन को जल्द से जल्द उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण करना चाहिए, ताकि अन्य लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
– इस मामले में यदि बिलिंग में गड़बड़ी है तो सुधार किया जाएगा। यदि किसी अधिकारी ने लापरवाही की है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
– संजय अरोरा, एसई, सिटी सर्किल जबलपुर