सडक़ हादसे में साले के बाद जीजा की भी मौत

Satna News: कोटर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को तकरीबन 8 बजे देवरा नहर के पास ट्रक की चपेट में आने से घायल मनोज पुत्र रामनिहोर साकेत 35 वर्ष, निवासी हर्रई, थाना सेमरिया, जिला रीवा, की इलाज के दौरान संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा में मौत हो गई।

उसे गंभीर हालत में सतना जिला चिकित्सालय से एंबुलेंस के जरिए एसजीएमएच ले जाया गया था, मगर काफी कोशिशों के बाद भी जान नहीं बचाई जा सकी। इससे पूर्व भीषण सडक़ हादसे में बाइक पर मनोज के साथ रहे उसके साले रणजीत पुत्र गप्पू साकेत 28 वर्ष, निवासी देवरा की घटना स्थल पर ही सांसें थम गईं थीं।

दोनों लोग मार्केट से सामान खरीदकर देवरा लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मारते हुए दोनों को चपेट में ले लिया था।