उल्लास नवभारत साक्षरता के तहत ६९७४ परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

Panna News: शाहनगर विकासखण्ङ क्षेत्रांतर्गत आने वाले 300 परीक्षा केन्द्रों में रविवार 16 फरवरी को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 6974 नव साक्षर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी । इस अवसर पर लगातार विद्यालयों में शाहनगर विकासखन्ङ अधिकारी ङॉ. रागिनी तिवारी, बीआरसी अमित श्रीवास्तव ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिससे सुचारू रूप से परीक्षा सम्पन्न कराई जा सके। इस अवसर पर बीआरसी अमित श्रीवास्तव ने बताया की जिले से ६९७४ परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलाने का लक्ष्य था जिसमें सभी सम्मिलित नवसाक्षर परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके लिए शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।