
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भगदड़ मचने से 15 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं इस हादसे में 15 लोग जख्मी हो गए। अब इसी हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट शेयर किया।
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं। अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।