केजरीवाल के ‘शीशमहल’ आवास पर सियासत गर्म, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी बोला हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने 6 फ्लैगस्टाफ बंगले (पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का आवास) की जांच के आदेश दिया है। इस बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जिस प्रकार से दिल्ली को धोखा दिया। कोरोना काल में दिल्ली जिस तरह से ऑक्सीजन और बाकी सुविधाओं के लिए भटकती रही लेकिन उस दौरान नैतिकता को ताक पर रखकर शीश महल बनाया गया, ऊपर से 8-10 गुना ज्यादा बजट लगाकर अरविंद केजरीवाल ने बहुत बड़ा अपराध किया। 

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को धोखा दिया- मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा- यह(जांच) जरूरी है क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने जिस प्रकार से दिल्ली को धोखा दिया। कोरोना काल में दिल्ली जिस तरह से ऑक्सीजन और बाकी सुविधाओं के लिए भटकती रही लेकिन उस दौरान नैतिकता को ताक पर रखकर शीश महल बनाया गया, ऊपर से 8-10 गुना ज्यादा बजट लगाकर अरविंद केजरीवाल ने बहुत बड़ा अपराध किया।

मनोज तिवारी ने कहा- वास्तव में अपराध कितना बड़ा है, कहां-कहां चोरी हुई, कहां-कहां नुकसान हुआ, इसे जानने के लिए जांच होनी जरूरी है। बहुत सारी जगहों पर उन्होंने दिल्ली को धोखा दिया जिसका परिणाम उन्हें देखने को भी मिला।