
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का सिलसिला कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भी जारी रहा। सुबह हरे निशान पर खुलने के बाद दिनभर उतार- चढ़ाव देखने को मिला और अंत में प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान बंद हुए। आज (13 फरवरी 2025, गुरुवार) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 199.76 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत गिरकर 75,939.21 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 102.15 अंक यानि कि 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,929.25 के स्तर पर बंद हुआ।