कोलगवां थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह 2 ने की खुदकुशी

Satna News: कोलगवां थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर महिला समेत 2 लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

केस-1

पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ नगर में किरण पति शैलेन्द्र गौतम 33 वर्ष, ने अज्ञात कारणों के चलते बुधवार दोपहर को घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी, जिससे घर में हडक़ंप मच गया। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

केस-2

कोलगवां थाना क्षेत्र के उतैली में सुनील पुत्र चुनकावन प्रजापति 22 वर्ष, ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक युवक मंगलवार रात को ईंट-भट्टा जाने की बात कहकर घर से निकल गया था, लेकिन जब परिजन बुधवार सुबह नींद से जागे तो उसकी लाश कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली, जिससे सभी लोग सकते में आ गए।

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाते हुए पोस्टमार्टम कराया, पर अब तक जान देने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है।