अपने पार्टनर को करवाना चाहते हैं स्पेशल फील, तो उन्हें इनमें से एक मैसेज भेजना न भूलें, आपस में बढ़ेगा प्यार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक जारी है। कल यानि बुधवार (12 फरवरी) को वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है जिसे हग डे के रूम में मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी एक दूसरे को गले लगा कर प्यार का इजहार करते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो मैसेज भेजकर अपने दिल की बात बताते हैं और प्यार का इजहार करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन मैसेज लेकर आए हैं। अगर आपने इनमें से एक भी मैसेज अपने पार्टनर को सेंड कर दिए तो उन्हें काफी अच्छा महसूस होगा। साथ ही, वह बेहद स्पेशल भी फील करेंगे। तो चलिए जानते हैं हग डे के लिए कुछ बेहतरीन मैसेज।

हैप्पी हग डे

मन ही मन करती हूं बातें

दिल की हर एक बात कह जाती हूं

एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना

यही हर बात कहते-कहते रूक जाती हूं 

हैप्पी हग डे

सुना है… हग डे पर,

अपने प्यार से गले मिलकर,

उसका हाल चाल पूछा जाता है,

तो आप कब आ रहे हो हमारा हाल पूछने।

हैप्पी हग डे 

कोई कहे इसे जादू की झप्पी,

कोई कहे इसे प्यार।

मौका खूबसूरत है,

आ गले लग जा मेरे यार। 

हैप्पी हग डे

हमें फिर सुहाना नजारा मिला है

क्योंकि जिन्दगी में साथ

आपका मिला हैं

अब जिन्दगी में कोई ख्वाहिश नहीं रही

क्योंकि हमें अब आपकी

बाहों का सहारा मिला हैं

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।