33 साल 164 दिन….काफी सयम बाद वरुण चक्रवर्ती को भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मिला मौका, फारुख इंजीनियर की खास फेहरिस्त में हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी शनिवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरा मैच खेल रही है। मुकालबे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान पूरी इंग्लिश टीम 49.5 ओवरों में 304 रनों पर ढ़ेर हो गई। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे दूसरे मैच में टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर को मौका दिया गया। मैच में उन्होंने अपने 10 ओवरों में 54 रन लुटाते हुए 1 विकेट झटका।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया की ओर से वनडे मैच खेलने का मौका काफी देर से मिला। इसी के साथ वह भारत के लिए 50 ओवर फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उमरदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 33 साल और 164 दिन की उम्र में अपना डेब्यू मैच खेला है। वहीं, इस फेहरिस्त के पहले स्थान पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी फारुख इंजीनियर विराजित हैं, जिन्होंने अपना वनडे डेब्यू 36 साल 138 दिनों की उम्र में किया था। 

मैच की बात करें तो, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान उन्होंने अपने सभी विकेट गंवाकर भारत के सामने 305 रनों का टारगेट सेट किया। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जो रूट ने महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 65 और 69 रनों की पारी खेली।