खुले में मांस, मछली व अण्डा बेंचने वाले दुकानदारों पर नपा ने की चालानी कार्यवाही

Panna News: राज्य शासन द्वारा पन्ना को पवित्र नगरी घोषित किया गया है और पूर्व में कई बार शहर में मांस, मछली व अण्डा को खुले में रखकर बेंचने पर प्रतिबंध लगाते हुए कार्यवाही भी की गई। बावजूद इसके मीट शॉप में दुकानदारों से खुलेआम शासन के आदेशों की धज्जियां उडाई जा रहीं हैं। वहीं यहां से निकलने वाले शाकाहारी लोग यह सब देखकर अपने आपको असहज महसूस करते हैं। जिसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के निर्देशन व सीएमओ शशिकपूर गढपाल के मार्गदर्शन में नगर पालिका की टीम द्वारा ७ फरवरी को शहर के मठ्या तालाब, गल्ला मण्डी, बादशाह सांई, डायमण्ड चौराहा व आगरा मोहल्ला में खुले में रखकर मांस, मछली व अण्डा बेंचने वाले दुकान संचालकों का चालान किया गया।

नपा टीम द्वारा कई दुकानों से कुल तीन हजार रूपए का चालान किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान वीरेन्द्र चौरसिया स्वच्छता निरीक्षक, धीरज सेन, प्रताप ङ्क्षसह, अंजनी भार्गव, रवि बाल्मीक, राकेश बाल्मीक, सलमान खान, भरत बाल्मीक, संजय बाल्मीक, उदय बाल्मीक, आनंद बाल्मीक, पुरूषोत्तम रजक, सुरेन्द्र सिंह व सफाई संरक्षक शामिल रहे।