भाजयुमो नेता को पकड़ने उज्जैन गई पुलिस लेकिन पहले ही हो गया फरार

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

jabalpur News। पाटन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम टिमरी में 4 युवकों की नृशंस हत्या के आरोपियों को रुपए एवं मदद पहुँचाने वाला आरोपी भाजयुमो नेता पुलिस गिरफ्तारी के डर से उज्जैन में छिप गया था। इसकी जानकारी मिलने पर जैसे ही पुलिस वहाँ पहँुची, उसके पहले ही वह वहाँ से फरार हो गया। इधर पुलिस की अब तक कि जाँच में यह बात सामने आई है कि भाजयुमो नेता ने आरोपियों को पिपरिया में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से रुपए भेजे थे। इसके बाद पाटन पुलिस ने एमपी ऑनलाइन के संचालक को शुक्रवार को तलब किया और उसके बयान दर्ज होने पर पूरी हकीकत सामने आ गई।

ऑनलाइन सेंटर पहँुचे थे कुछ लोग

पुलिस पूछताछ में एमपी ऑनलाइन सेंटर के संचालक ने बताया कि 27 जनवरी की सुबह करीब 10 लोग उसके सेंटर में पहुँचे थे। वहाँ से उन्होंने एक कॉल किया, उसके एमपी ऑनलाइन में 10 हजार रुपए की रा​शि ऑनलाइन आ गई। सेंटर संचालक ने आरोपियों को वह नकद रा​शि दी, जिसे लेकर वे लोग दुकान से वापस चले गए।

कॉल डिटेल्स में सामने आई नई सच्चाई

आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए फोन की जब पुलिस टीम ने कॉल रिकॉर्ड डीटेल्स खँगालीं, तब यह जानकारी सामने आई है कि आरोपियों ने उक्त फोन से भाजयुमो नेता को कॉल किया था। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया। वहीं भाजयुमो नेता के फोन की कॉल रिकॉर्ड डीटेल्स की भी जाँच की गई, जिसमें वारदात के समय उसकी आरोपियों के नए नम्बर समेत अन्य लोगों से भी बातचीत होने की जानकारी सामने आई है।

एक जुआ फड़ संचालक भी है शामिल

पुलिस को यह जानकारी लगी​ थी कि उक्त भाजयुमो नेता पुलिस को चकमा देने के लिए उज्जैन चला गया है। उसके साथ में शहर का एक जुआ फड़ संचालक भी है। यह पता चलने पर पुलिस टीम उज्जैन पहुँची लेकिन इसकी भनक लगते ही भाजयुमो नेता और उसके साथी ने फोन बंद कर लिया और दोनों वहाँ से भाग निकले। आगे की लोकेशन नहीं मिलने से पुलिस टीम वापस लौट आई है। पुलिस ने भाजयुमो नेता और उसके साथी के अलावा दोनों के परिजनों, करीबियों और रिश्तेदारों के फोन भी सर्विलांस पर डाले हैं, ताकि यदि भाजयुमो नेता और उसका साथी किसी से सम्पर्क करे तो पुलिस को तत्काल इसकी जानकारी लग जाए।