
Jabalpur News। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नगर निवासी एक ट्रक ड्राइवर गुरुवार की देर रात अपने पड़ोसियों से बातचीत कर रहा था। उसी दौरान वहाँ पहँुचे उसके ही दोस्त ने लोहे की रॉड मारकर ड्राइवर की निर्मम हत्या कर दी। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाकर आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 42 वर्षीय कंधी लाल रजक पेशे से ट्रक ड्राइवर था और बीती देर रात अपने घर के सामने खड़े होकर पड़ोसियों से बातचीत करने के बाद श्रीराम नगर चौक पर जाकर बैठ गया। तभी उसका दोस्त राजू उर्फ प्रेम सिंह ठाकुर वहाँ पहँुचा और कुछ दिनों पूर्व हुए मामूली विवाद पर अचानक गाली-गलौज करने लगा। कंधीलाल ने उसे मना किया तो राजू उर्फ प्रेम सिंह ठाकुर ने कंधी लाल रजक पर लोहे की राॅड (टॉमी) से हाथ, सिर एवं कमर में गहरी चोटें पहुँचा दीं।
इलाज के दौरान हुई मौत
वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। परिजनों एवं पड़ोसियों ने रक्तरंजित हालत में कंधीलाल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन उपचार के दौरान शुक्रवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कंधी लाल बैठे हुए और राजू उस पर हमला करता नजर आ रहा है। इसके बाद एसपी संपत उपाध्याय के निर्देशों पर पुलिस टीमों ने आरोपी की खोजबीन शुरु की। इसी दौरान आरोपी को श्रीराम नगर चौक के पास से शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु की है।