रोज डे पर बनाना चाहते हैं कुछ टेस्टी और क्रीमी, तो इस रोज कस्टर्ड की रेसिपी को जरूर करें ट्रई, मन हो जाएगा खुश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है और इसका पहला दिन रोज डे होता है। इस दिन सभी लोग एक दूसरे को रोज देते हैं। लेकिन आप एक फूडी को रोड देंगे तो शायद वो उतना खुश ना हो जितना वो कुछ अच्छा खाकर होगा। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं रोज कस्टर्ड, जिसको बनाना बहुत ही आसान है और ये सुंदर भी बहुत ज्यादा दिखेगा। अगर आप इसको बनाना चाहते हैं और अपनों को खुश करना चाहते हैं तो इसको जरूर ट्राई करें। क्योंकि एक तो ये आसान है और बहुत ही ज्यादा टेस्टी है। इसलिए फूड लवर्स को खुश करने के लिए इसको जरूर बनाएं। चलिए इस रोज कस्टर्ड बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं। 

रोज कस्टर्ड बनाने के लिए सामग्री

दूध

कॉर्नफ्लोर

चीनी

हरी इलायची पाउडर

गुलाब का सिरप

केला

सेब

अंगूर

अनार

मिश्रित सूखे मेवे (बादाम, किशमिश, काजू, पिस्ता)

सजावट के लिए गुलाब की पंखुड़ियां (वैकल्पिक)

वीडियो क्रेडिट- Kriti Klassy Kitchen