नवेली सिंह राठौर का अंडर-१७ नेशनल गेम्स के लिए हुआ चयन

Panna News: पन्ना जिले की तहसील अजयगढनिवासी नवेली सिंह राठौर जो १२ साल की हैं वह नेशनल गेम्स अंडर-१७ क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चंडीगढ गईं हैं व ०३ फरवरी से ०७ फरवरी २०२५ तक मैच खेलेगी। नवेली सिंह राठौर केन्द्रीय विद्यालय इंदौर में पढती हैं वह मूलत: अजयगढ की रहने वाली हैं और पहले केन्द्रीय विद्यालय पन्ना की छात्रा थीं। अपने बचपन में वह अपने पिता के साथ क्रिकेट के गुर सीखतीं थीं लेकिन उनके पिताजी ने नवेली के क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए उसे इंदौर भिजवाया और पन्ना केन्द्रीय विद्यालय से इंदौर के केन्द्रीय विद्यालय के लिए ट्रांसफर करवाया। नवेली का नाम महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति शो में नवेली रखा था नवेली के माता व पिता दोनों कौन बनेगा करोड़पति के विजेता रहे हैं। नवेली की मम्मी ने अमिताभ जी के सामने नवेली को क्रिकेटर बनाने का वादा किया था जब नवेली 2 साल की थी और नवेली का सपना देश के लिए महिला टीम में खेलकर वल्र्ड कप लाना है।