बसंत पंचमी के दिन जरूर करें ये उपाय, बुद्धि और विद्या की होगी बढ़ोत्तरी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी (Basant Panchami) का पर्व मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 2 फरवरी 2025, रविवार को मनाया जा रहा है। इस दिन विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि, जो भी व्यक्ति इस दिन मां सरस्वती की अराधना पूरे मन और श्रद्धाभाव से करता है, उसे बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। साथ ही इस दिन के लिए कुछ आसान उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें आजमाने से आपको परेशानियों से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं इनके बारे में…

1. विद्या और बुद्धि के लिए उपाय

सभी चाहते हैं कि उन्हें अच्छी बुद्धि और विद्या प्राप्त हो। ऐसे में आप बसंत पंचमी के दिन सुबह स्नानादि से निवृत्त होने के बाद मां सरस्वती का मंत्र ‘ऊँ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै: नमः’ का 108 बार तुलसी की माला से जाप करें। इस उपाय को करने से आपको विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होगी।

2. करियर-कारोबार में सफलता का उपाय

बसंत पंचमी के दिन दान करने का भी काफी महत्व बताया गया है। आप इस दिन जरूरतमंद बच्चों को पेंसिल, किताबें आदि स्टेशनरी का सामान दान करें। इस उपाय को करने से आपको करियर-कारोबार में सफलता मिलेगी।

3. मनोकामना पूरी करने का उपाय

बसंत पंचमी के दिन आप मां सरस्वती की पूजा करें और उन्हें सफेद वस्त्र चढ़ाएं। इसके बाद आप उनके सामने अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना शीघ्र पूर्ण हो सकती है।

4. वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाने उपाय

बसंत पंचमी पर पति- पत्नी एक साथ मिलकर माता सरस्वती के साथ कामदेव व देवी रति की पूजा करें। उन्हें पुष्प अर्पित करें। ऐसा करने से आपके दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी और जीवन खुशहाल होगा।

5. वाणी दोष दूर करने के लिए

बच्चे में वाणी दोष होने पर बसंत पंचमी के दिन उसकी जीभ पर चांदी की सलाई से केसर द्वारा ‘ऐं’ लिखें। मान्यता है कि, ऐसा करने से बच्चे की जुबां स्पष्ट होती है और वाणी दोष समाप्त हो जाता है। 

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।