
Satna News: रामनगर थाना क्षेत्र के नौगांव नम्बर-4 में बाणसागर की बहुती नहर निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से एक चरवाहे की मौत हो गई तो कई लोग घायल हो गए। वहीं घटना से भडक़े ग्रामीणों ने ठेका कम्पनी के कैम्प में जमकर तोडफ़ोड़ मचाई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुुरुवार को मेन्टाना कम्पनी के कर्मचारी नहर का काम कर रहे थे, इसी दौरान शाम करीब 4 बजे नौगांव नम्बर-4 निवासी बैजनाथ यादव 55 वर्ष भी अपने गाय-बकरी लेकर निर्माण स्थल के पास पहुंच गया और ठेकेदार के साथ बात करने लगा। इसी दौरान नहर की मिट्टी अचानक धंस गई, जिसमें बैजनाथ समेत कम्पनी का कैम्पर वाहन और कई कर्मचारी भी दब गए।
ठेका कम्पनी की लापरवाही आई सामने
अचानक हुए घटनाक्रम से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, तब किसी को सूचना दिए बिना ठेका कम्पनी के लोगों ने पोकलिन मशीन लगाकर मलबा हटाते हुए गाड़ी और अपने कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया, लेकिन चरवाहे को बचाने की कोशिश नहीं की। इस पूरे घटनाक्रम के समय निर्माण स्थल के पास मौजूद रहे ग्रामीण ने चरवाहे के परिजनों को सूचित कर दिया जो मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिस पर टीआई टीकाराम कुर्मी भी दलबल के साथ बचाव के लिए आ गए। काफी जद्दोजहद के बाद मलबा हटाकर बैजनाथ को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने कम्पनी के कैम्प पर बोला धाबा
मलबा हटाने के बाद जब चरवाहे का शव बाहर निकाला गया तो ग्रामीण भडक़ उठे और बड़ी संख्या में मेन्टाना कम्पनी के कैम्प पर धाबा बोल दिया। लोगों ने कैम्प उजाड़ दिया और गाडिय़ों में जमकर तोडफ़ोड़ मचाई। मृतक के परिजन घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग करने लगे, जिसकी सूचना मिलते ही एसडीएम आरती सिंह और टीआई टीकाराम कुर्मी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और फिर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी रवाना कर दिया।