फडणवीस ने कहा – मराठी साहित्य सम्मेलन में हरसंभव सहयोग देगी महाराष्ट्र सरकार

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

New Delhi News. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में 21 फरवरी से शुरू होने वाले 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन को राज्य सरकार हरसंभव सहयोग उपलब्ध कराएगी। उन्होंने गुरूवार को कहा कि नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि 21 से 23 फरवरी 2025 तक दिल्ली में आयोजित होने वाला साहित्य सम्मेलन सफल होगा। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित महाराष्ट्र सदन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि दिल्ली में होने वाला यह साहित्य सम्मेलन निश्चित रूप से भव्य होगा। यह सम्मेलन न केवल देश के लिए, बल्कि दुनिया भर के मराठी लोगों के लिए भी गौरव का स्रोत होगा। साहित्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न एजेंसियां समन्वय से काम कर रही हैं। यह सम्मेलन विशेष महत्व का है क्योंकि यह महाराष्ट्र राज्य के गठन और मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने के बाद दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले साहित्य सम्मेलन को लेकर मराठी लेखकों में काफी उत्साह है और उन्होंने इस साहित्य सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है।