
Nagpur News नागपुर रेलवे स्टेशन पर अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा गया । ट्रेन में मोबाइल चोरी की घटना के बाद जीआरपी ने कुछ संदिग्ध को पकड़ा था, जिसके बाद इनके गिरोह का खुलासा हुआ है। कुल पांच आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनके पास 1 लाख से ज्यादा का माल बरामद हुआ है। कार्रवाई जीआरपी की पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रियंका नारनवरे, अपर पुलिस अधीक्षक दत्ताराम राठोड़ के मार्गदर्शन में पीआई गौरव गावंडे व आरपीएफ के पीआई सत्येंद्र यादव के मार्गदर्शन में की गई है।
प्लेटफार्म नंबर 5 से पकड़े गए : प्रयागराज में कुंभ मेले के चलते प्रतिदिन नागपुर रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ हो रही है। ऐसे में भीड़ का फायदा उठाने के लिए अापराधिक तत्व सक्रीय हो गए हैं। बुधवार को प्लेटफार्म पर एक ट्रेन के जनरल कोच में यात्री मोबाइल चोरी की शिकायत किए, उसके बाद जीआरपी टीम एक्टिव हो गई और प्लेटफार्म पर 5 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। उनसे पूछताछ में उन्होंने मोबाइल चोरी की बात स्वीकार की। उनके पास 5 मोबाइल व 1 पॉकेट, पर्स बरामद हुए।
आरोपियों में मुख्य आरोपी शेख पीरू शेख सईद (23) निवासी मिलिंद नगर गुजरात है। उसके साथी चिरागुद्दीन चांद शहा (28) जलगांव, राहुल सुरेश पाटील (26) गुजरात, अनिल सुरेश उनाते (28) सावनेर नागपुर, शेख वसीम शेख अयूब (35) निवासी अमरावती हैं। पुलिस ने इसके पास से 1 लाख 5 हजार 400 रुपए का माल बरामद किया है। इनके माध्यम से किए गए 6 अपराधों का खुलासा भी हुआ है।