
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इसुजु मोटर्स ने भारत में चार नए टचपॉइंट खोलकर कंपनी का विस्तार किया है। हाल ही में जोड़े गए केंद्रों में इंदौर, मध्य प्रदेश और पटना, बिहार में दो डीलरशिप और तेलंगाना के खम्मम और महाराष्ट्र के रत्नागिरी में दो अधिकृत सर्विस सेंटर शामिल हैं। इनके साथ पूरे देश में अब इसुजु मोटर्स के कुल 72 टचपॉइंट हो गए हैं। कंपनी ने इंदौर डीलरशिप के लिए सागर इसुजु और पटना के लिए इंपीरियल इसुजु के साथ साझेदारी की है। वहीं, खम्मम और रत्नागिरी में नए अधिकृत सेवा केंद्र क्रमशः बियॉन्ड ऑटो केयर और श्राइन इसुजु संचालित करती है।
कंपनी ने ये नई सुविधाओं को इसुजु के डीलरशिप मानकों के मुताबिक डिजाइन की गई हैं। वहीं, ग्राहकों के अच्छे सर्विस एक्सपीरिएंस को सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया है।
इसुजु के सीरीज में, डी-मैक्स वी-क्रॉस, हाई-लैंडर और एमयू-एक्स शामिल हैं। वहीं, कॉमरशियल सीरीज में एस-कैब, एस-कैब जेड, डी-मैक्स एम्बुलेंस और नियमित कैब सहित कंपनी डी-मैक्स पिकअप के कई वेरिएंट पेश करती है।
बता दें, बीते दिनों कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल का कॉन्सेप्ट मॉडल डी मैक्स बीईवी को भी पेश किया था। इस इलेक्ट्रिक पिकअप को सबसे पहले इस साल की शुरुआत में थाईलैंड में प्रदर्शित किया गया था।
इस कॉन्सेप्ट मॉडल की बात करें तो, डी-मैक्स बीईवी में फुल-टाइम 4 व्हील ड्राइव सिस्टम और आगे और पीछे दोनों तरफ नए विकसित ई-एक्सल हैं, जो अच्छे ऑफ-रोड प्रदर्शन में काफी फायदेमंद साबित होते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें उच्च टोइंग क्षमता और एक टिकाऊ फ्रेम दिए हैं।