मुंबई ने अगले मैच के लिए जारी की अपनी स्क्वाड, नहीं दिखा रोहित, यशस्वी और अय्यर का नाम, जाने क्या है टीम से बाहर किए जाने की असल वजह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के गत चैंपियन मुंबई को हाल ही में जम्मू की टीम के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने ये मुकाबला टीम में 6 इंटरनेशनल खिलाड़ियों के रहते गंवा दिया था। अब टीम का अगला मैच 30 जनवरी से मेघालय के खिलाफ है। मुंबई ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। अगले मैच के लिए स्क्वाड में उन्होंने भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज यश्सवी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया है। जिसकी वजह से फैंस काफी हैरत में हैं। सभी जगह यही सवाल पैदा हो रही है कि आखिर क्यों इन खिलाड़ियों को टीम से निकाला गया।

इंटरनेशनल के बाद डोमेस्टिक में भी रहे थे फ्लॉप 

बीते दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को रणजी टूर्नामेंट में खेलने के लिए कहा था। जिसके बाद सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी डोमेस्टिक टीम में वापस लौट रणजी ट्रॉफी 2025 में खेलने उतरे थे। लेकिन इंटरनेशनल मैचों की तरह ही डोमेस्टिक क्रिकेट में भी ये खिलाड़ी फेल ही रहे। पहले माना जा रहा था कि शायद इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। लेकिन एक रिपोर्ट में उन्हें टीम में न शामिल करने की असल वजह सामने आई है।

क्या थी असल वजह?

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है। और उससे पहले टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड से टकराएगी। जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होनी है। ये तीनों खिलाड़ी इन मैचों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा है। लिहाजा, रोहित, यश्सवी और अय्यर को अब टूर्नामेंट की तैयारियां शुरु करनी होगी। जिसकी वजह से वह रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 

मेघालय के खिलाफ मुंबई की टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सिद्धेश लाड, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, श्रेयस गुरव, अथर्व अंकोलेकर।