
डिजिटल डेस्क, सिवनी। बरघाट थाना अंतर्गत खुर्सीपार गांव से लापता युवती का शव शुक्रवार को कुएं में उतराता मिला। पुलिस ने बताया कि किरण उर्फ लता पिता चंद्रप्रकाश धुर्वे(२२) गुरुवार को लापता हो गई थी।
दूसरे दिन उसका शव गांव से कुछ दूर पर स्थित कुएं में उतराता मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।