
Panna News। शाहनगर थाना क्षेत्रांतर्गत खमतरा से रोहनिया रोङ पर बौरा नाला के पास शाहनगर आ रहे चाचा-भतीजे बाइक अनियंत्रित होने से घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल बैन पिता भोला बैन उम्र 32 वर्ष निवासी रोहनियां अपने चाचा शिवचरण पिता बुधुआ बैन उम्र 45 वर्ष निवासी रोहनियां के साथ बाइक से शाहनगर आ रहे थे। तभी अचानक रास्ते में बन्दर के आ जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया और चाचा-भतीजे गिर गये।
घटना की सूचना राहगीरों द्वारा 108 एम्बूलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही एम्बूलेंस के ईएमटी शाहरूख खान एवं पायलट ब्रजेन्द्र सिंह पटेल ने घायलों को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
मामले में शाहनगर वन परिक्षेत्र अधिकारी आनंद शिवहरे ने बताया की अगर दोनों की हालत ज्यादा गंभीर होगी तो वन विभाग से निमयानुसार सहायता राशि उपलब्ध कराई जायेगी।