
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिंदू धर्म में प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) मनाई जाती है। इस बार मासिक शिवरात्रि 27 जनवरी 2025, सोमवार को मनाई जा रही है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान शंकर को बेलपत्र, पुष्प, धूप-दीप और भोग चढ़ाने के बाद शिव मंत्र का जप करते हैं। इसके अलावा इस दिन के लिए कुछ आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें आजमाने से संकट दूर होते हैं और जीवन में उमंग व उल्लास बना रहता है। आइए जानते हैं ऐसे 5 उपायों के बारे में…
परेशानी का हल निकालने उपाय
यदि आप किसी बड़ी परेशानी से जूझ रहे हैं और उसका हल नहीं निकल पा रहा है तो आप मासिक शिवरात्रि पर एक उपाय कर सकते हैं। आप जल में कुछ बूंद दूध मिलकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके साथ ही 11 बेलपत्र पर चंदन से ॐ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और विधिवत पूजा करें।
गुस्सा को दूर करने का उपाय
यदि आपको छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आता है और आप उसे कंट्रोल नहीं कर पाते तो इस परेशानी को दूर करने आप शिव जी को जौ के आटे से बनी रोटियों का भोग लगाएं और रोटी ना हो तो जौ के दाने चढ़ा दें। मासिक शिवरात्रि पर इस उपाय को करने से आपको परेशानी दूर करने में मदद मिलेगी।
रुकावटों से छुटकारा पाने का उपाय
यदि आप किसी कार्य को करने जाते हैं और उसमें हमेशा कोई ना कोई रुकावट आ जाती है, तो आप मासिक शिवरात्रि के दिन ‘शिव-शंभु के आगे बैठकर शवे भक्ति:शिवे भक्ति:शिवे भक्तिर्भवे भवे’ मंत्र का 11 बार जप करें। ऐसा करने से मार्ग में आने वाली रुकावट दूर होगी।
आर्थिक परेशानी दूर करने का उपाय
यदि आप आर्थिक रूप से परेशान हैं और लाख कोशिशों के बावजूद आपको कोई लाभ नहीं मिल रहा है तो आप मासिक शिवरात्रि के दिन 3 मुखी रुद्राक्ष की पूजा करके, उसे गले में धारण करें। आप इसे हाथ में भी धारण कर सकते हैं। इससे आपकी आर्थिक परेशानी दूर होने लगेगी।
बच्चों का जीवन खुशहाल बनाने उपाय
हर माता- पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों का जीवन खुशहाल हो। इसके लिए आप मासिक शिवरात्रि के दिन थोड़े-से सफेद फूल लेकर उन्हें अपने बच्चों के हाथ से स्पर्श कराएं और फिर उनकी माला बनाकर भगवान शिव को चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके बच्चों के जीवन में खुशहाली आएगी।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।