
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 में पहली पारी समाप्त हो चुकी है। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 165 रन बनाए। इसी के साथ भारत को अब जीत के लिए 166 रनों की जरूरत है।
मुकाबले में इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, इश दौरान दोनों ज्यादा देर तक टिक नहीं सके थे। फिल 4 तो बेन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद कप्तान जोस बटलर ने पारी संभालते हुए 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से टीम के लिए 45 रन बनाए। इनके अलावा युवा बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने भी 12 गेंदों में 22 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, बाद में वह अभिषेक शर्मा का शिकार हो गए।
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का कहर देखने को मिला था। इस दौरान टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती और उपकप्तान अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने 1-1 शिकार किए।