नॉर्मल चीजें खा खाकर हो गए हैं बोर, तो करें इन गार्लिक रोल्स को ट्राई, मन हो जाएगा फ्रेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर दिन कुछ ना कुछ अलग और टेस्टी खाने का मन करता ही है। ऐसे में ये समझ नहीं आता है कि क्या बनाएं क्या खाएं। तो अगर आपको भी कुछ अच्छा खाने की क्रेविंग हो रही है और कुछ आसान और टेस्टी बनाने का मन है। तो आप गार्लिक रोल्स बनाकर खा सकते हैं। गार्लिक रोल्स बनाना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए आपको बिल्कुल मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और झटपट तैयार हो जाएंगे आपके गार्लिक रोल्स। अब अगर आप भी सोच रहे हैं इसकी रेसिपी के बारे में तो परेशान ना हों। आज हम आपको बताने वाले हैं गार्लिक रोल्स की आसान और बहुत ही ज्यादा टेस्टी रेसिपी के बारे में। साथ ही सामग्रियों के बारे में भी जानें।

यह भी पढ़े –तीखा खाने की हो रही है क्रेविंग, तो घर पर बनाएं मार्केट स्टाइल हनी चिली पोटैटो, मीठे और तीखे का शानदार कॉम्बिनेशन बना लेगा आपको फैन

गार्लिक रोल्स बनाने के लिए सामग्री

आटा 1 कप

खमीर 1 छोटा चम्मच

नमक स्वादानुसार

चीनी 2 छोटा चम्मच

आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी

तेल 1 बड़ा चम्मच

मक्खन 2 बड़ा चम्मच

कटा हुआ लहसुन 1 बड़ा चम्मच

कटा हुआ धनिया 1 बड़ा चम्मच

वीडियो क्रेडिट- Toasted