
Beed News : मस्साजोग सरपंच हत्याकांड मामले के चारों आरोपियों की पहचान परेड जेल में होगी। यानी चारों को आमने सामने कर पूछताछ की जाएगी। सुदर्शन घुले, जयराम चाटे, प्रतीक घुले और महेश केदार के पूछताछ होगी। इस मामले का आरोपी कृष्णा आंधले अभी भी फरार है। सूचना देने पर इनाम की भी पेशकश की गई है। बताया गया है कि हिरासत में लिए गए चारों आरोपियों की पहचान उजागर की जाएगी। राज्य में पिछले डेढ़ महीने से मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला गरमाया हुआ है। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है। उन पर मकोका भी लगाया गया है। जैसे-जैसे इस मामले की जांच गति पकड़ रही है, अब चारों आरोपियों की पहचान उजागर की जाएगी। यह पहचान परेड बीड जेल में आयोजित की जाएगी। यह सुदर्शन घुले, जयराम चाटे, प्रतीक घुले और महेश केदार के लिए पहचान परेड होगी।