रमेश पहलवान की जीवनी, जानिए कस्तूरबा नगर से चुनाव लड़ रहे रमेश पहलवान कौन हैं?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 70 विधानसभा सीट वाली दिल्ली में चुनावी प्रचार जोरों शोरों से चल रहा है। दिल्ली की कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। यहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है। कांग्रेस और जनहित दल के प्रत्याशियों ने चुनाव को और अधिक रोचक बना दिया है।

 

कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस से अभिषेक दत्त, आप से रमेश पहलवान, बीएसपी से महेश कुमार, बीजेपी से नीरज बसोया चुनावी जंग में उतरे हुए है।

कस्तूरबा नगर 53 वर्षीय रमेश पहलवान के पिता का नाम किशन लाल है, उनका आवास I-2028/23, PILLANJI, कोटला मुबारकपुर न्यू दिल्ली है। उनकी पत्नी का नाम कुसुम लता है। उनके पास कैश इन हैंड 45 हजार रुपए है। रमेश पहलवान सोशल वर्कर के साथ साथ एक राजनेता भी है। उनकी आमदनी का सोर्स रेंटल इनकम है। उनकी पत्नी म्युनिसिपल काउंसलर है। रमेश पहलवान ने 12 वीं पास की है।

कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट से 2020 और 2015 के विधानसभा चुनाव में आप के मदन लाल निर्वाचित हुए थे।